रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा
बलिया।उ. प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सभी क्रान्तिकारी शिक्षा मित्रों से 18 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने की अपील की गई है।
प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आप सभी लोगों द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर 18 अक्टूबर का अवकाश लेकर गुटबाजी से ऊपर उठकर केवल और केवल शिक्षा मित्र हित /अपना एवं अपने बच्चों का भविष्य देखकर ईको गार्डेन में प्रस्तावित धरने में सम्मिलित होकर इस सरकार को अपनी चट्टानी एकता का एहसास कराना है।लोहा गर्म है,यही समय है उस पर हथौड़ा चलाने का। इतिहास गवाह है जब जब हमने सरकारों को अपनी ताकत का एहसास कराया है तब तब सरकारों को झुकना पड़ा है। एक बार पुनः वक्त का तकाजा है,पूरे मन से इस सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराया जाय।
याद रहे कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता। हारा वही है जो लड़ा नहीं।
एकबार पुनः निवेदन शतप्रतिशत पोर्टल पर अवकाश जरूर पड़े।
18 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचने की अपील अनिल यादव (अध्यक्ष), भरत यादव (महामंत्री), सरल यादव (संरक्षक),
सुविद्या शाही (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ),
संजीव सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजमगढ़ मंडल),श्याम नन्दन मिश्र 'मन्टू' (प्रवक्ता),
दिलीप जी (कोषाध्यक्ष),प्रवीण राय (मंत्री),
हरिकेश मौर्य (संगठन मंत्री) उ. प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ,मण्डल - आजमगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से की गई है