बेल्थरा रोड, बलिया। सरकार व शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे महिला /बालिका जागरूकता मिशन शक्ति फेज 5 के तहत न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में महिला जागरूकता एवं सुरक्षा के संबंध में उभांव थाने की महिला आरक्षी निकुंबला द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 1098/1090/1076/181/112/102/198/101 व साइबर न 1930 के नम्बर पर काल करने के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सुरक्षा के बारे में गुड टच व बैड टच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं जैसे राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार योजना, वृद्धा आश्रम संचालक, मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र में दुकान निर्माण योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई। महिला आरक्षी निकुंबला द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं/ बालकों को 1930 पर काल करने के बारे में बताया गया तथा बच्चों को साइबर फ्रॉड के संबंध में बताया गया कि ओटीपी नहीं शेयर करना है, मोबाइल में आए अनजान लिंक को ओपन नहीं करना है और महिला आरक्षी निकुंबला द्वारा साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के बारे में वीडियो चला कर भी माइक के माध्यम से सुनाया गया। सभी बच्चों से सवाल भी किये गये कि अगर किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो पुलिस से समन्वय स्थापित कराते हुए विवाद का निस्तारण कराएं । स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिका के द्वारा महिला आरक्षी को बच्चों को जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया गया । मौके पर महिला आरक्षी निकुंबला, महिला आरक्षी अर्चना, मुख्य आरक्षी आत्मा यादव, आरक्षी ओम प्रकाश सिंह व विद्यालय के समस्त अध्यापक- अध्यापिका मौजूद रहे ।