फाइनल मैच में परिचालन विभाग ने आरपीएफ को 53 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया

वाराणसी। 19 दिसम्बर 2024। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज वृहस्पतिवार को फाइनल मुकाबला परिचालन विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल के बीच खेला गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडलीय अधिकारीयों ने उपस्थित रहकर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। 
परिचालन विभाग में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए । परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश यादव ने 36 बॉल पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन, राजीव कुमार ने 17 बॉल पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन मनीष कुमार ने 18 बॉल पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाए विमलेश ने 22 रन तथा अनुराग और गौरव कुमार ने 11-11 रनों का योगदान दिया । रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तरफ से सतीश चंद्रा ने चार ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट, अवनीश राय ने दो विकेट लिए शेषनाथ, राम बहादुर और संतोष को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएफ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार परिचालन विभाग की टीम ने 53 रनों से मैच जीतकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया । परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश, आशीष, गौरव तथा मनीष ने दो-दो विकेट लिए ।आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परिचालन विभाग के रामप्रवेश यादव को दिया गया । 
टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार आरपीएफ के शेषनाथ यादव को, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार आरपीएफ के सतीश चंद्र को और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार परिचालन विभाग के मनीष को दिया गया । 
अंतर विभागीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता " उन्नयन"का समापन आज मंडल क्रीड़ा स्थल पर मण्डल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कार वितरण कर किया । वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतर विभागीय वॉलीबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं । अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता वाणिज्य विभाग और उपविजेता रेलवे सुरक्षा बल रहीं तथा अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता आरपीएफ और उपविजेता इलेक्ट्रिकल (आप) की टीम रही । फाइनल मुकाबले एवं समापन समारोह के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी (मंडल क्रीडा अधिकारी) बलेंद्र पाल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर -2 यशवीर सिंह रेलवे कर्मचारी एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे । वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी (मंडल क्रीडा अधिकारी) बलेंद्र पाल ने प्रतियोगिताओं के कुशल संचालकों सम्मानित किया और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।


विज्ञापन