मऊ के शारदा नारायण हास्पिटल में हुई फाइब्रो स्कैन जांच

मृत्यु का कारण बन सकता है फैटी लीवर- डॉ संजय सिंह
मऊ। लीवर का फैटी होना जिन्दगी के लिए खतरनाक हो सकता है। मोटापा, मधुमेह, शराब का सेवन और कुपोषण आदि अनेक कारण से लीवर फैटी हो जाता है। लीवर के सिरोसिस का इलाज नहीं किए जाने पर इससे लीवर फेलियर होने या लीवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। वजन कम होना, त्वचा व आंखों का पीला होना तथा पेट व अंग में कमजोरी के कारण भी हो सकता है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने सोमवार को शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित निःशुल्क फाइब्रो सिरोसिस स्कैन जांच के बाद कही। 
डॉ सिंह ने बताया कि फैटी लीवर से बचने के लिए चीनी, शराब, वसायुक्त भोजन, परिष्कृत अनाज और मांस के प्रयोग से बचना चाहिए। गर्म पानी का प्रयोग करना लीवर के लिए उपयुक्त होता है। इस शिविर में 95 लोगों एलएसएम व केपीए टेस्ट की जांच की गई।



विज्ञापन