बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड स्थानीय जी.एम.ए.एम. इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक शहनवाज़ अहमद को उनके पैतृक गांव पिपरौली बड़ा गांव स्थित कब्रिस्तान में आज दफ़ना दिया गया।
आपको बताते चलें कि शहनवाज अहमद की रविवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। अचानक सीने में दर्द उठने पर परिजनों द्वारा तत्काल बेल्थरा रोड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मऊ के लिए ले जाने की सलाह दी गई परिजनों द्वारा मऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी की सांसें थम गईं। आज सोमवार को उनके जनाजे में जी.एम.ए.एम. इंटर कॉलेज का पूरा स्टाफ शामिल हुआ । इससे पहले आज विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षण कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।