वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ -उग्रसेन पुर खण्ड के मध्य दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्य पूर्ण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मऊ व गोरखपुर आने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है ।
15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 11 से 20 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई- वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं. -प्रयागराज रामबाग- बनारस- वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, सराय चंडी, फुलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियावां, मोढ़, भदोही, पारसीपुर, कपसेठी तथा सेवापुरी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग- बनारस- वाराणसी जं. -औंड़िहार- मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियांहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आज़मगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 13, 15, 16, 18 एवं 20 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग- बनारस- वाराणसी जं. -औंड़िहार- मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, जंघई, मड़ियांहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री अपने ट्रेन की लोकेशन देखते हुए अपनी यात्रा करें।