रेवती पुलिस द्वारा दुष्कर्म मामले से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय मो० फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में आज शनिवार (22.02.2025) को थानाध्यक्ष रेवती प्रशान्त कुमार चौधरी हमराहियों का. संतराज यादव का. विमलेश मौर्य और सरकारी वाहन यूपी 70एजी3237 के चालक हे.का. स्वतंत्र गुप्ता के साथ मुखबिर की सूचना पर रेवती थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 69/2025 धारा 64(2)(एम),351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त मंटू यादव पुत्र केशव यादव (उम्र लगभग 19 वर्ष) निवासी कोलकला चांदपुर थाना सहतवार जनपद बलिया को बस स्टैण्ड रेवती के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।





विज्ञापन