दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में वांछित समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुलिस हिरासत में

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में परीक्षा देने आई कक्षा 10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल प्रबंधक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। 
पीड़िता की चाचा के शिकायत पर भीमपुरा पुलिस ने रविवार की रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी जनार्दन यादव पुत्र स्व. ब्रह्मशंकर यादव निवासी ब्राहिम पुर बनकटवा, थाना भीमपुरा, बलिया को गिरफ्तार कर धारा 64 (2)च, 351(2) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया। 
प्राप्त जानकारी अनुसार गाजीपुर जिले की करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने भीमपुरा थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी भतीजी का एडमिशन बासमती सरजू हायर सेकेन्ड्री स्कूल खरऊपुर बलिया में हुआ है जिसका परीक्षा केंद्र एसवीबीसीआईसी खरऊपुर ऊस्कर में था, जिसके प्रबंधक जनार्दन यादव हैं। एक मार्च को उनके मित्र (जिनके यहां उनकी बच्ची ठहरी थी) ने छात्रा को परीक्षा केंद्र पर छोड़ा। उस दिन गणित का पेपर था।
प्रबंधक जनार्दन यादव ने प्रश्न पत्र समझाने के बहाने विद्यालय परिसर स्थित एक अलग कमरे में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से भतीजी डरी सहमी रहने लगी थी, पूछने पर रोते हुए पूरी जानकारी दी। चाचा ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई के साथ बच्ची और परिवार की सुरक्षा की भी मांग की। थाना प्रभारी मदन पटेल ने कहा कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 64 (2) च, 351 (2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था।
विवेचना के क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा दविश दी जा रही थी। इसी क्रम में भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल मय हमराहियों हेड कां. राजीव यादव व कां. जयसिंह चौहान द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जनार्दन यादव को भीमपुरा थाना क्षेत्र के खरऊपुर गुड्डू यादव के ईट भट्ठा के पास गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। 

विज्ञापन