ईंट-भट्ठा संचालकों ने मौसम की मार के चलते ईंट की कीमतें पांच सौ रुपए प्रति हजार बढ़ाया

बेल्थरा रोड, बलिया। क्षेत्र के ईंट-भट्ठा संचालकों की बैठक जिला पंचायत के डाकबंगला में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बेमौसम बारिश से भट्ठा संचालकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ईट के मूल्य में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान संचालकों ने अपनी समस्याएं बताईं। संचालकों का कहना है कि बारिश के कारण लाखों कच्ची ईंटें बर्बाद हो गई हैं। पानी भर जाने से एक पखवाड़े तक ईंट पथाई का कार्य बाधित रहेगा। संचालकों ने बताया कि वर्षा से हुई क्षति के चलते उत्पादन लागत बढ़ गया है। इसकी भरपाई के लिए पांच सौ रुपए प्रति हजार की दर से ईंट के मूल्य में वृद्धि का फैसला लिया गया। मौके पर ईंट-भट्ठा संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह, शाहिद अख्तर, राजेश वर्मा, पवन जायसवाल, बेलाल अहमद, बृजेश यादव, सत्येंद्र, देवेंद्र, राजू, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन