बेल्थरा रोड, बलिया। सूचना क्रांति के दौर में आज एक और डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ सोनाडीह मार्ग कुंडैल नहर चौराहा बेल्थरा रोड में हुआ।
इस डिजिटल लाइब्रेरी में मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा, प्रतिदिन के न्यूज़ पेपर की सुविधा, सभी प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकों की सुविधा, सभी के लिए पर्सनल कोचिंग, बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां, पीने के लिए चील्ड मिनरल वाटर, गर्ल्स के लिए पर्सनल रिजर्व सीट, सुरक्षित एवं शांत पढ़ने योग्य वातावरण, प्रत्येक सीट पर पर्सनल चार्जिंग एवं एलईडी सुविधा, 24×7 इनवर्टर लिथियम पावर बैकअप सुविधा, सौर पैनल सिस्टम से एसी की सुविधा सहित तीन दिन के फ्री ट्रायल की सुविधा उपलब्ध है।
बाबू वैश्विक डिजिटल लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि इस लाइब्रेरी की सुविधा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को बहुत ही सहुलियत होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक कोषाध्यक्ष अमरेश चंद, उपाध्यक्ष अंगद प्रसाद, जय नाथ प्रसाद, ग्राम प्रधान रामनाथ आदि मौजूद रहे।