विश्व पर्यावरण दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल मऊ में हुआ जन-जागरूकता व पौध वितरण कार्यक्रम

प्रकृति सुरक्षा से होगी मानव जीवन की रक्षा- डॉ संजय सिंह

मऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज शारदा नारायण हाॅस्पिटल मऊ में जन-जागरूकता व पौध वितरण का कार्यक्रम बहुत निष्ठा और उमंग के साथ किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ संजय सिंह ने शारदा नारायण हाॅस्पिटल में पौधरोपण कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा संजय सिंह ने कहा कि मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन का असर मानव जीवन पर साफ देखा जा सकता है। बेतहाशा गर्मी से तापमान में वृद्वि, बरसात से लेकर ठंड तक के समय में हो रहा बदलाव घातक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में प्रकृति की रक्षा-सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को एक पौध लगाकर रक्षा करते हुए उसे वृक्ष होने तक की प्रक्रिया तक देखरेख करना होगा। तेजी से बढ़ती जनसंख्या और घटते प्राकृतिक संसाधनों के बीच संतुलन बनाने के लिए धरती को हरा-भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए। युवाओं को इस दिशा में आगे बढ़कर इसे अभियान का रुप देना होगा। मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि प्लास्टिक मुक्त होने की दिशा में सार्थक पहल करना होगा। आधुनिक जीवन शैली में प्रकृति से दूर होने के कारण रोगों का प्रभाव बढ़ा है। अधिकाधिक पौधरोपण और संरक्षण पर ध्यान देना होगा। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुदीप चौधरी व चेस्ट फिजिशियन डॉ शमशाद अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में 25 लोगों को पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम के बाद पहसा गड़वा स्थित शारदा नारायण नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल साइंसेज में निदेशक डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में सभी छात्रों ने व्यापक पौधरोपण किया।


विज्ञापन