महा प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे ने किया गोरखपुर-पनियहवां रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

वाराणसी। 09 जून, 2025। महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने आज सोमवार को गोरखपुर-पनियहवां रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस खण्ड पर दोहरीकरण से सम्बंधित कार्याे के प्रगति, प्री-मानसून प्रिकॉशन, सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन सम्बन्धी विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही सिगनल की दृश्यता को दुरुस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ दोहरीकरण के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों, स्टेशनों पर पैदल उपरगामी पुलों के निर्माण, दूसरी लाइन के फार्मेशन हेतु मिट्टी के कार्य, दोहरीकरण के निमित्त पुलों के निर्माण, स्टेशनों पर दूसरे/तीसरे प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं के विकास संबंधित कार्य योजनाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सुश्री माथुर, परख निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए अपराह्न पनियहवां स्टेशन पहुंचीं। पनियहवां-वाल्मिकी नगर के मध्य पड़ने वाली नारायणी नदी पर दोहरीकरण के अंतर्गत पुल के निर्माण योजना की जानकारी ली। 
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल एवं मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव समेत मंडल के कई वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी पंकज कुमार सिंह मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

विज्ञापन