बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय तहसील के निकट "समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा" के बैनर तले समाजसेवी कवि अरशद हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में टीम के साथियों द्वारा जल ही जीवन है (जल सेवा) के द्वारा इस भीषण गर्मी व धूप में लोगों को पानी और बिस्कुट की व्यवस्था कर लोगों को शीतल जल पीलाकर राहत देने का प्रयास किया गया।
उन्होंने समाज के संपन्न लोगों से अपील व आग्रह किया कि आप कहीं भी रहें समाज व देश की तरक्की के लिए कुछ न कुछ बेहतर सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए। हमारा भारत दुनिया में और शक्तिशाली बने इसके लिए हम सभी को लगातार काम करते रहना चाहिए। गर्मी व धूप में पानी पीकर लोगों को प्यास से कुछ राहत मिली। सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।
इस मौक़े पर विनोद 'मानव', एडवोकेट राशिद कमाल पाशा, श्रवण मौर्य, मास्टर राहुल भारती, प्रधान राम भवन यादव, विजय शंकर राजभर, परवेज पाशा, सरफ़राज आदि उपस्थित रहे ।