खेजुरी में 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब, बैरिया में 100 पीस दबंग पाउच कुल 20 लीटर और दुबहड़ में 96 पाउच में 19 लीटर 200 मिली. अवैध शराब बरामद
बलिया। बलिया पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर लगातार कार्रवाई जारी है।
अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की गई कार्रवाई के क्रम में खेजुरी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर पवन बारी पुत्र राजकुमार बारी निवासी बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को एक पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, 250 ग्राम नौसादर और 500 ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं बैरिया पुलिस टीम द्वारा शराब तस्कर आकाश यादव उर्फ अतवारु पुत्र पंचदेव यादव और उमेश यादव पुत्र स्व० जमीदार यादव दोनों निवासी जानकी बाजार वार्ड नंबर 5, थाना कृष्णानंद सरैया, जिला भोजपुर आरा (बिहार) को अपाचे मोटरसाइकिल पर एक बोरी में 100 पीस दबंग पाउच कुल 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जबकि दो दुबहड़ थाना पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र सेतु मार्ग से अनिल राजभर पुत्र चंद्रिका राजभर निवासी अहिरपुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को 96 पीस बंटी बबली देशी अवैध शराब (कुल 19 लीटर 200 मिली.) के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को संबंधित थानों द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।