उभांव और नगरा थाना क्षेत्र में हुई लूट और चोरी की घटनाओं का हुआ अनावरण, मुठभेड़ के बाद छः शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम बलिया, थाना उभांव और थाना नगरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ में लूट/चोरी करने वाले गिरोह के छः शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र/कारतूस तथा चोरी की दो अदद मोटर साइकिलें व सात मोबाइल और दो मंगल सूत्र बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल मार्गदर्शन में आज रविवार (29.06.2025) को उभांव व नगरा थानों से सम्बन्धित वांछित व अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव मय टीम, प्रभारी निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह और पुलिस टीम, थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक और पुलिस टीम, SOG प्रभारी अजय साहनी पूरी टीम के साथ मालीपुर के पास मौजूद थे, सभी लोग आपस में अपने-अपने थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के बारे मे चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि कुछ बदमाश जो आपके थाना नगरा और थाना उभांव में पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, आज भी किसी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निछुवाडीह फायर सर्विस के बगल में खेत में बैठे योजना बना रहे हैं, यदि आप लोग जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम निछुवाडीह फायर स्टेशन के पास पहुंची मुखबिर ने खेत के अन्दर बैठे हुए बदमाशो की तरफ इशारा करके बताया कि साहब सामने जो घेरा बनाकर बदमाश बैठे दिखाई दे रहे है ये वही बदमाश हैं । पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर बैठे हुए बदमाशों को घेर लिया कि इतने में ही एक बदमाश ने जोर से कहा भागो पुलिस आ गयी है और पास खडी मोटर साइकिलें लेकर सभी भागने का प्रयास करने लगे कि अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशों के बीच से आवाज आई भागो मारो पुलिस वाले हैं इतना कहते ही एक बदमाश ने हम पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से एक फायर कर दिया, गोली थानाध्यक्ष नगरा की कनपटी के बगल से निकल गयी और बाल बाल बचे। पुनः पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए एकाएक घेर कर सभी बदमाशों सुनील यादव उर्फ बैल पुत्र रामचीज निवासी मझवलिया थाना उभांव जनपद बलिया (उम्र करीब 40 वर्ष), रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाड़ी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया (उम्र करीब 23 वर्ष), आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया (उम्र करीब 32 वर्ष), रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया (उम्र करीब 20 वर्ष) और अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती (उम्र करीब 21 वर्ष) को पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा सात मोबाइल व दो मोटर साइकिल बरामद हुई । पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर ही इन अभियुक्तों द्वारा चोरी/लूट के सोने के जवाहरात खरीदने वाले सोनार/अभियुक्त पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी का खरीदा हुआ दो मंगलसूत्र भी बरामद हुआ ।
पकड़े गए चोर थाना उभांव और थाना नगरा नगर क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध प्रदेश के थाना उभांव बलिया, कैंट थाना गोरखपुर, थाना कोतवाली गोरखपुर, थाना गोला गोरखपुर, थाना झंगहा गोरखपुर, थाना सिकरीगंज गोरखपुर, थाना हरपुर बुदहट गोरखपुर, थाना नगरा बलिया, थाना भीमपुरा बलिया, थाना कोतवाली मऊ, थाना हाथी नाला सोनभद्र, थाना कोपागंज मऊ, थाना चिरैयाकोट मऊ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस, बलिया, प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना उभांव, बलिया, थानाध्यक्ष कौशल पाठक थाना नगरा, बलिया, उ.नि. अजय साहनी प्रभारी SOG टीम, बलिया, उ.नि. विकास यादव थाना नगरा, बलिया, हे.का. दिलीप पाठक SOG टीम, बलिया, हे.का.
मंगला प्रसाद सिंह SOG टीम, बलिया, हे.का. रोहित कुमार सर्विलांस टीम, बलिया, हे.का. देवेन्द्र सरोज सर्विलांस टीम, बलिया, का. विकास सिंह सर्विलांस टीम, बलिया, का. अर्जुन यादव सर्विलांस टीम, बलिया, का. पंकज सिंह SOG टीम, बलिया, का. सूर्यप्रकाश यादव SOG टीम, बलिया, का. रमेश कुमार SOG टीम, बलिया, का. अरविन्द पाल SOG टीम, बलिया, हे.का. धर्मेन्द्र कुमार थाना नगरा, बलिया, का. विकास वर्मा थाना नगरा, बलिया, का. राजीव कुमार थाना नगरा, बलिया, का. कार्तिकेय मिश्रा थाना नगरा, बलिया, का. हरिकेश यादव थाना नगरा, बलिया, का. नरेन्द्र कुमार थाना उभांव, बलिया, का.सर्वजीत गुप्ता थाना उभांव, बलिया और हे.का. हरिओम सिंह थाना उभांव, बलिया शामिल रहे।


विज्ञापन