मनियर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज जनपद की मनियर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज शुक्रवार (06.06.2025) को मनियर थाना पुलिस टीम के उ०नि० चंद्रहास राम व हमराहियों हे०का० कमला यादव और का० रितेश पाण्डेय द्वारा मुखबिर द्वारा मोबाइल से सूचना के बाद मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम खटंगा इसार पिठापही थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को पुरुषोत्तम पट्टी चट्टी पर कहीं भागने की फिराक में चाय की दुकान पर बैठे हुए गिरफ्तार करने के प्रयास में भागने लगा कि लगभग 100 मीटर जाते जाते उस व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ कर लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी खटंगा इसार पिठापट्टी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया (उम्र करीब 26 वर्ष) बताया । 
नाम पता की पुष्टि होने पर मौके पर अभियुक्त को गिरफ्तारी का कारण बताकर समय करीब 09.50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मनियर थाने में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।



विज्ञापन