बलिया। प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में आज वृहस्पतिवार (26.06.2025) को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ.नि. नीरज कुमार यादव व हमराहियों का. निसार अहमद, का. राहुल वर्मा और म.का. हेमलता द्वारा बांसडीह थाने में पंजीकृत मु.अ.सं.-146/2025 धारा 87/137(2)/351(3) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी/विवेचना में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त बब्लू राजभर पुत्र हरिशंकर राजभर निवासी रघुनाथपुर (पिण्डहरा) थाना बांसडीह जनपद बलिया (उम्र 19 वर्ष) को शाहपुर मोड़ से प्रातः लगभग 08.15 बजे गिरफ्तार करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध बांसडीह थाना द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।