बलिया।बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज शनिवार (12.07.2025) को थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक, उ०नि० विकास यादव व हमराहियों द्वारा थाना नगरा में पंजीकृत मु०अ०सं० 176/25 धारा धारा 76,65(2),62 BNS व 5K/5M/18 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त भरत ठाकुर पुत्र शिवनाथ ठाकुर सा० सरयां बगडौरा थाना नगरा जनपद बलिया (उम्र करीब 32 वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर पुलिया के पास से प्रातः करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नगरा में विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।