बेल्थरा रोड, बलिया। समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के सदस्य समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी व विनोद कुमार 'मानव' का लगातार जन जागरण अभियान जारी है।
इसी क्रम में आज मंगलवार (08-07-2025) को तहसील बेल्थरा रोड के ग्राम सभा चैनपुर गुलौरा, विशुनपुरा में कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अहमद कमाल उर्फ लड्डन भाई के आवास पर समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के सदस्य समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में उनके साथियों द्वारा उनका स्वागत किया l
अहमद कमाल ने "शिक्षा एक समान हो" मुहिम का समर्थन किया और समान शिक्षा मोर्चा के टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत में सबके लिए एक समान शिक्षा की व्यवस्था होने से अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई कुछ कम होगी l
इस मौक़े पर मास्टर राहुल भारती, श्रवण मौर्य, सरफराज, कमलेश, इरफान, आस मोहम्मद, जावेद, शौकत अली, जीशान, आबिद, शाह आलम, आबिद सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे l