ओ.पी. राजभर को जान से मारने की धमकी पर समर्थकों ने बेल्थरा रोड तहसील में सौंपा ज्ञापन

करणी सेना के बलिया जिलाध्यक्ष पर केस और मंत्री के लिए Z+ सुरक्षा की मांग 

बेल्थरा रोड बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उनके समर्थकों ने बेल्थरा रोड तहसील में उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड को ज्ञापन सौंपा है। 'करणी सेना बलिया' के फेसबुक पेज से "ओमप्रकाश राजभर को गोली मारूंगा" पोस्ट किया गया था। इस गंभीर मामले में बलिया कोतवाली पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बताया कि धमकी कमलेश सिंह के अकाउंट से दी गई थी। उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी तहरीर दी है। अरुण राजभर ने अपने पिता के लिए 'जेड प्लस' सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए विरोधी ऐसी धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से धमकी देने वाले कमलेश सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड अखिलेश कुमार यादव को दिए गए ज्ञापन में सुभासपा कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया है कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर 'करणी सेना बलिया' नाम का अकाउंट चल रहा है। इस आईडी धारक ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गोली मारने की धमकी दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह इंटरनेट का दुरुपयोग है कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पोस्ट गोली मारने की नीयत से अपलोड की गई है। इसलिए सुभासपा कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लिए जेड प्लस सुरक्षा और धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं, करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे राजभर परिवार की साजिश और 'जेड प्लस' सुरक्षा पाने की 'नौटंकी' बताया। कमलेश सिंह का दावा है कि जिस आईडी से धमकी दी गई है, वह फर्जी है और उन्हें बदनाम करने के लिए बनाई गई है। उन्होंने प्रशासन से आईडी की जांच कराने की मांग की है और कहा कि अगर आरोप गलत पाए जाते हैं, तो अरुण राजभर पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
बलिया पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, और इसे वाराणसी में उपजे राजभर-ठाकुर विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
आज ज्ञापन देने वालों में सुभासपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार यादव, सुभासपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आतिफ जमील, सुभासपा बेल्थरा रोड विधानसभा अध्यक्ष डॉ हरिनाथ राजभर, रामचंद्र राम, शिव कुमार राजभर, हरिंदर रजभर सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

विज्ञापन