दुष्कर्म, हत्या व पाक्सो का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद बलिया के नरहीं थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 
बलिया। आज सोमवार (07.07.2025) को प्र.नि. नदीम अहमद फरीदी हमराह हे.का. मो. शकीर व का. रोहित कुमार मौर्य के साथ रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित / वारंटी व पेंडिंग विवेचना में नरहीं चट्टी पर मौजूद थे कि मुख़बिर की सूचना पर मु.अ.सं. 161/2025 धारा 108, 70(2), 351(3) BNS व 5(G)(m)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)v SC/ST Act थाना नरहीं जनपद बलिया से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामजी राय उर्फ बबलू राय उर्फ कवि पुत्र बालेश्वर राय उर्फ सुताई राय निवासी ग्राम टुटुवारी थाना नरही जनपद बलिया (उम्र लगभग 53 वर्ष) को बैरिया तिराहा से समय अपरान्ह 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना नरहीं द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।



विज्ञापन