बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज शुक्रवार (04.07.2025) को थाना उभांव प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह व हमराहियों उ.नि. सुभाष चन्द यादव, हे.का. संदीप यादव और का. राजेश यादव के साथ चेकिंग करते हुए चौकियां मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना उभांव में पंजीकृत मु.अ.स. 187/2025 धारा 303(2) BNS में चोरी किए गए एक सोलर पैनल व एक मोटर साइकिल स्पेलेंडर प्लस रंग काला ( बदले हुए नम्बर प्लेट) के साथ अभियुक्त प्रबिन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल राजभर निवासी तरछा पार भदौरा थाना उभांव बलिया को ककरासो मोड़ सड़क से करीब 04.10 बजे गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त प्रबिन्द्र कुमार उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2),338,336(3),341 बी.एन.एस की बढ़ोत्तरी करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया ।