बलिया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त 2025 तक 'रोजगार महाकुंभ' का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, श्री विकास कुमार ने दी। यह आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा बीसीएस कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड और इकोनॉमिक्स टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
इच्छुक उम्मीदवार इस मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और 26 से 28 अगस्त के बीच सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि, इस मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। यह युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है।