सिकंदरपुर, बलिया। कस्बा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी का स्थानान्तरण होने पर नगरवासियों ने भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर नगर के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों सहित गणमान्य लोगों ने तिवारी जी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें समाजसेवी एवं जनहितैषी पुलिस अधिकारी बताया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री तिवारी ने अपने कार्यकाल में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, शांति व्यवस्था की स्थापना और जनता से निकट संपर्क बनाकर पुलिस और जनता के बीच एक सशक्त सेतु का निर्माण किया। उनके सौम्य स्वभाव और सेवा भाव को नगरवासी हमेशा याद रखेंगे।
विदाई के क्षणों में स्वयं चौकी प्रभारी भी भावुक हो उठे और नगरवासियों के स्नेह व सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता से जो सम्मान और सहयोग उन्हें मिला है, वह उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।