कृषि मंडी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर भव्य विश्वकर्मा पूजा मनाने का निर्णय

बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय कृषि मंडी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर श्री विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा आगामी विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सोनाडीह ढाला स्थित लिटिल चैम्प विद्यालय में सम्पन्न हुई।
आपको बताते चलें कि श्री विश्वकर्मा सेवा समिति की 2 वर्ष पूर्व नई कार्यकारिणी के गठन के बाद से ही मंदिर पर नित्य नए कार्य हो रहे हैं। आगामी विश्वकर्मा पूजा को लेकर समिति के अध्यक्ष शिवमंगल शर्मा की अध्यक्षता में आज की बैठक में संगठन को मजबूत करने, पूजन कार्यक्रम को भव्य रूप देने सहित भजन कीर्तन और विशाल भंडारा कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में समिति के उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, महामंत्री कमल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष हरे राम शर्मा, संरक्षक गुलाबचंद शर्मा, राम उग्रह शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, विकाऊ शर्मा, सुधाकर शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन