थाना बांसडीह पुलिस ने अवैध शराब के निष्कर्षण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थो की निष्कर्षण/ब्रिकी करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 
प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस टीम को अवैध शराब निष्कर्षण में वांछित एक अभियुक्त को धर दबोचने में सफलता मिली है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 28 फरवरी 2025 को मनियर थाना पर अवैध शराब के निष्कर्षण के सम्बन्ध में मु०अ०सं० 38/2025 धारा 60(1),60(2)आबकारी अधिनियम व 274,275,3(5) बीएनएस पंजीकृत हुआ था । जिसमें नामजद अभियुक्त दिनेश राजभर पुत्र बिकाऊ राजभर निवासी चांदपुर 55 थाना बांसडीह जनपद बलिया वांछित चल रहा था। विवेचना के क्रम में शुक्रवार (29.08.2025) को उ०नि० सूरज पटेल व हमराही का० दीपक निषाद ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिनेश राजभर पुत्र बिकाऊ राजभर निवासी चांदपुर 55 थाना बांसडीह जनपद बलिया को उसके घर चांदपुर 55 से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया । 




विज्ञापन