बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद रमाशंकर राजभर "विद्यार्थी" ने विश्वकर्मा समाज के सक्रिय नेता विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश सचिव सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के करमौता गांव निवासी समाजसेवी सियाराम शर्मा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
सियाराम शर्मा को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर अल्पसंख्यक विश्वकर्मा समाज में खुशी व्याप्त है। सियाराम शर्मा की पहचान बलिया जिले में समाजवादी पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रही है। सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर समाजसेवी संजय शर्मा, ग्राम प्रधान धीरेन्द्र कान्त शर्मा, बरवां रत्ती पट्टी ग्राम प्रधान मनोज शर्मा, ग्राम प्रधान हृदयेश शर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश शर्मा ने समाजसेवी सियाराम शर्मा को बधाई देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सांसद रमाशंकर राजभर "विद्यार्थी" के प्रति आभार व्यक्त किया है।