आजमगढ़। पुलिस उपमहानिरीक्षक, आज़मगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय, आज़मगढ़ में समीक्षा बैठक की। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन उपस्थित रहे।
बैठक में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, संगठित अपराध एवं माफियाओं पर कार्यवाही, पुलिस रिस्पॉन्स की त्वरित व्यवस्था, जनसुनवाई और प्रशासनिक बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इसके उपरांत मंडलायुक्त आज़मगढ़ विवेक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक आज़मगढ़ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार, आज़मगढ़ में मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परिक्षेत्र के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कानून व्यवस्था की मजबूती एवं प्रशासनिक कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।