बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में सरयू नदी के तट पर एक दाह संस्कार के दौरान हुई हिंसा के मामले में सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस घटना में गोली चलने से चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक अवैध पिस्टल- कारतूस व लाठी डंडा बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि कठौंड़ा श्मशान घाट पर इस घटना में भटवाचक गांव के वीरेंद्र राजभर, अमलेश राजभर, सुभाष राजभर और इंद्रजीत राजभर घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर जमुई से कठौंड़ा बैंक जाने वाले मार्ग पर भट्ठा के पास स्थित सरकारी ट्यूवबेल की आड़ में छुपे अमरजीत राजभर सहित सत्यनारायण राजभर, धनंजय राजभर और जयनारायण को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमरजीत राजभर के पास से एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और अन्य के पास से तीन लाठी-डंडे बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन सभी के ख़िलाफ़ मु०अ०सं० 259/25 धारा 191(2), 115(2), 109, 191(3) बी०एन०एस०, धारा-7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गिरफ्तार चारों अभियुक्तों माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रशान्त दूबे, हे०का० दिनेश सिंह, हे०का० ज्वाला प्रसाद वर्मा, का० सालिक राम और का० अमित पटेल शामिल रहे।