बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थानांतर्गत सीयर-पशुहारी-पुरा मार्ग पर पुरा चट्टी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन इलाज हेतु मऊ लेकर चले गए।
उभांव थानांतर्गत सीयर-पशुहारी-पुरा मार्ग पर भानपुर और आदमपुर गांव के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल युवकों में हीरालाल राजभर पुत्र ब्रह्मदेव राजभर (उम्र 25 वर्ष) निवासी पशुहारी थाना उभांव जनपद बलिया और दूसरा युवक सन्नी यादव पुत्र मोहन यादव (उम्र 20 वर्ष) निवासी सरियांव थाना नगरा जनपद बलिया के निवासी हैं। घटना लगभग 12:20 बजे की है।
घायल हीरालाल राजभर अपने गांव पशुहारी से पुरा चट्टी रक्षाबंधन हेतु मिष्ठान लेने जा रहा था जबकि दूसरा घायल सन्नी यादव अपने बहनोई विनोद यादव के घर उभांव थानांतर्गत समशुद्दीन पुर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तेज आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को पुरा चट्टी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया।
दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं । घायल हीरालाल कल ही बाहर से अपने घर रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने आया है। हीरालाल के चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं जो बात करने की स्थिति में नहीं है। जबकि घायल सन्नी कुछ-कुछ बोल पा रहा है, सन्नी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।