आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका

एम.के. आईटीआई सोनाडीह में सुजुकी मोटर्स ने खोले रोजगार के द्वार

बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड क्षेत्र के प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एम.के. आईटीआई सोनाडीह में 2025 की आईटीआई परीक्षा देने वाले और इसके पूर्व आईटीआई पास युवाओं के लिए विदेशी कंपनी सुजुकी मोटर्स ने रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईटीआई पास युवाओं के लिए 26 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को एम.के. आईटीआई सोनाडीह में प्रातः 9:00 बजे से विशाल रोजगार मेरे का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विदेशी कंपनी सुजुकी मोटर्स द्वारा 2025 की आईटीआई परीक्षा देने वाले या इसके पूर्व आईटीआई पास 18 से 26 वर्ष के युवाओं के लिए ₹ 25300 का शानदार पैकेज उपलब्ध है। 
अधिक जानकारी के लिए एम.के. आईटीआई द्वारा दिए गए नंबरों 7372014062 और 9415377459 पर संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन