बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं संरक्षण में दीक्षोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। दीक्षोत्सव सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार दिनांक 16 सितंबर 2025 को आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन में काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, मुख्य कुलानुशासक, डॉ प्रियंका सिंह, अधिष्ठाता -छात्र कल्याण, डॉ अजय चौबे के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
काव्य लेखन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कुल बयालीस (42) विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी अपनी भावनाओं और विचारों का शब्दों के माध्यम से कविताओं के रूप में प्रकटीकरण किया।
संपूर्ण कार्यक्रम डॉ रजनी चौबे, संयोजिका- दीक्षांत सप्ताह, के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नीरज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ अभिषेक मिश्र, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ नीरज कुमार सिंह और डॉ आदित्य शर्मा ने किया।
इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा, डॉ गुंजन, डॉ विनीत सिंह समेत सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।