प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द यादव का गैर जनपद स्थानान्तरण, एसपी ने दी विदाई

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सुभाष चन्द यादव के गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर पुलिस लाइन में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सभी अधिकारियों ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
आपको बताते चलें कि आज सोमवार (08.09.2025) को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बलिया सुभाष चन्द यादव के गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी गईं ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी सदर मो० उस्मान, सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गईं ।




विज्ञापन