वाराणसी। 30 सितम्बर 2025। वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे "स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान" के अंतर्गत मंडल चिकित्सालय, लहरतारा में महिलाओं एवं किशोरियों हेतु पोषण परामर्श और कल्याण शिविर का आयोजन कर 45 महिलाओं एवं किशोरियों को पोषण परामर्श दिया गया ।
इस पोषण परामर्श और कल्याण शिविर में अपर मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डा. कल्पना दूबे के नेतृत्व में मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. ममता सिंह ने पोषण जागरूकता के अंतर्गत महिलाओं और परिवारों को संतुलित पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी, जिससे स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा मिल सके।
इसके साथ ही उन्होंने उक्त महिलाओं की डायबिटीज, एनीमिया, कैंसर और अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग कराई, ताकि समय रहते उचित उपचार किया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने उक्त महिलाओं और किशोरियों को पोषण संबंधी परामर्श दिया, ताकि वे अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकें और पोषक तत्वों की कमी की स्थिति में आवश्यक उपचार शीघ्र उपलब्ध करना सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में कल 29 सितम्बर, 2025 को मंडल चिकित्सालय में "क्षय रोग मुक्त भारत" पर वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ मोनिका शुक्ला के नेतृत्व में जागरूकता शिविर का आयोजन कर 70 महिलाओं एवं किशोरियों में टीबी की जांच (स्क्रीनिंग) की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.जे.चौधुरी के अनुसार "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उक्त कार्यक्रम महिलाओं एवं किशोरियों के व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार पोषण और स्वास्थ्य संबंधी सलाह मिलने से महिलाओं और परिवारों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है।
बीमारियों की नियमित जांच और परामर्श से बीमारियों को शुरुआती चरण में पहचाना जा सकता है और उन्हें रोका जा सकता है। महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करके उन्हें सशक्त बनाया जाता है, ताकि वे अपने स्वास्थ्य का बेहतर प्रबंधन कर सकें। इसके साथ ही कल टीबी मुक्त जागरूकता शिविर लगाकर 70 से अधिक महिलाओं एवं 10 पुरुषों की जांच की गई थी।
भारत में क्षय रोग (टीबी) के विरुद्ध एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। यह अभियान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के रूप में शुरू हुआ, जिसके तहत टीबी रोगियों को पोषण और देखभाल सहायता प्रदान करने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, एक 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान भी चलाया गया है, जिसका उद्देश्य उच्च-प्राथमिकता वाले जिलों में टीबी के मामलों का पता लगाने, उपचार में तेजी लाने और टीबी से होने वाली मौतों को कम करना है।
महिलाओं का स्वास्थ्य एक मजबूत परिवार और एक मजबूत राष्ट्र की नींव है। "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" पूरे भारत में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा और पोषण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस पहल के तहत, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय द्वारा आज "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज करते हुए महिलाओं के लिए ओरल हाइजीन और ओरल कैंसर स्क्रीनिंग जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस महत्वपूर्ण अभियान में भाग लेकर, हम रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारों और व्यापक समुदाय को सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।



