शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद भ्रूण हत्या करने वाले अपराधी को भीमपुरा पुलिस/मिशन शक्ति टीम ने लिया हिरासत में

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार थाना भीमपुरा में वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मनीष यादव पुत्र हरीन्द्र यादव निवासी रेकुवां नसीरपुर थाना नगरा जनपद बलिया के द्वारा मुझे प्रेमजाल में फंसाकर, शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया और प्रेंग्नेंट होने पर दवा दे गर्भपात करा दिया, पुनः शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाता रहा जिससे वादिनी फिर गर्भवती हुई तो शादी करने से इन्कार कर दिया। इस तहरीर के आधार पर थाना भीमपुरा में मु०अ०स० 210/2025 धारा 69, 89 बीएनएस पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगी हुई थी।
इसी क्रम में आज मंगलवार (30.09.2025) को थाना भीमपुरा पुलिस/मिशन शक्ति टीम के उ०नि० राहुल कुमार व हमराह हे०का० आकिब जावेद द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त मनीष यादव पुत्र हरीन्द्र यादव निवासी रेकुवां नसीरपुर थाना नगरा जनपद बलिया को मुखविर की सूचना पर नहर कालोनी चट्टी के पास से प्रातः करीब 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भीमपुरा थाना में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। 






विज्ञापन