बेल्थरा रोड में दुर्गा पूजा पंडाल पर हुए विवाद के बाद उभांव थाना प्रभारी हटाए गए

संजय शुक्ला को थानाध्यक्ष उभांव बनाया गया 
बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय इंडियन क्लब दुर्गा पूजा पंडाल के पास सड़क पर हुए एक हादसे के बाद देर रात हुए विवाद में उभांव थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। 
आपको बताते चलें कि इंडियन क्लब दुर्गा पूजा समिति समिति के पंडाल से सटे रोड पर एक एक्सीडेंट को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद समिति के सदस्यों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और जब उभांव थानाध्यक्ष मौके पहुंचे तो उन्होंने लाठियां चलवा दीं जिससे मामला और उलझ गया। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, धरने पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी।
गुस्साए लोग और समिति सदस्य पंडाल की लाइट बंद कर धरने पर बैठ गए और उभांव थानाध्यक्ष पर तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस विवाद के बाद देर रात बेल्थरा रोड पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि उभांव थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है। थानाध्यक्ष उभांव की जिम्मेदारी संजय शुक्ला को दी गई है।
थानाध्यक्ष पर हुई कार्यवाही के बाद बेल्थरा रोड की दुर्गा पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समारोह और मेला निर्बाध रूप से चलता रहेगा।
आज मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में रहेगा।

विज्ञापन