महा प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों के संचलन की निगरानी एवं भीड़ प्रबंधन हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष से की जा रही निगरानी को परखा

गोरखपुर। 20 अक्टूबर 2025। महा प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने सोमवार (20 अक्टूबर, 2025) को ट्रेनों के संचलन की निगरानी एवं भीड़ प्रबंधन हेतु मुख्यालय, गोरखपुर स्थित नियंत्रण कक्ष में बनाये गये वॉर रूम में पहुंचकर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.), वाणिज्य एवं अन्य कर्मचारियों को लगाये जाने का निर्देश दिया ताकि स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनुप कुमार सतपथी, महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल तारिक अहमद, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एम. विजय कुमार, उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अजीत कुमार बरनवाल एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।
महा प्रबंधक ने गोरखपुर, छपरा, सीवान एवं अन्य स्टेशनों पर निगरानी हेतु लगाये गये सी.सी.टी.वी. का गहनता से अवलोकन किया और वहां कार्यरत रेल कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।
इस आशय की जानकारी पंकज कुमार सिंह मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

विज्ञापन