उभांव पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के कुशल नेतृत्व में उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज शुक्रवार (03.10.2025) को थाना उभांव उ०नि० सुधीर चौहान व हमराही द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 265/2025 धारा 109(1) बीएनएस से सम्बन्धित भागने के फिराक में हाहा नाला से लगभग 50 मीटर पहले रोड के बायीं तरफ खड़े वांछित अभियुक्त बलवंत उर्फ बाना पुत्र नंदू निवासी शाहकुण्डैल थाना उभांव जनपद बलिया को पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उभांव थाने में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।


विज्ञापन