बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार (04.11.2025) को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ०नि० श्याम प्रकाश मिश्र मय हमराह पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर थे कि शोभा छपरा की तरफ से अशोक लिलेण्ड पिकअप तेजी से आता हुआ दिखाई दिया कि टार्च की रोशनी से पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया कि तेज रफ्तार में शंकर नगर की तरफ भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा करते हुए चौकी जयप्रकाश नगर के उ०नि० मयंक कुमार को जरिये दूरभाष सूचना दिये जिस पर उ०नि० मयंक कुमार मय हमराह फोर्स के गोवर्धन पर्वत मंदिर के पास सामने से पुलिस टीम द्वारा पिकप को घेर लिया गया पिकप पर बैठा व्यक्ति अपने आपको को पुलिस द्वारा चारो तरफ से घिरा देख पिकअप को रोक दिया, पिकअप पर बैठा एक व्यक्ति कूद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तथा पिकअप चालक को पिकअप पर ही पकड़ लिया गया, जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम चन्दन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी ग्राम तपनी पोस्ट जनऊपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया (उम्र 32 वर्ष) बताया, भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो विकेश पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम खवासपुर थाना खवासपुर जिला भोजपुर बिहार बताया । पकड़े गये व्यक्ति को नियमानुसार मध्य रात्रि 00.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा पिकप वाहन को चेक किया गया तो 50 पेटी रायल स्टेज कुल 600 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ml कुल 450 लीटर व आफिसर्स च्वाइस फ्रूटी 220 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 अदद कुल 10560 फ्रूटी कुल 1900.8 लीटर सम्पूर्ण शराब कुल 2350.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, (कुल कीमत लगभग 16,75,200-/), तथा वाहन अशोक लिलेण्ड पिकअप UP-60CT- 2794 को धारा 207 MV Act में सीज किया गया।
पूछताछ विवरणः-
अभियुक्त चन्दन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी ग्राम तपनी पोस्ट जनऊपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया ने पूछताछ में बताया कि वेदांस केडिया बलिया राजधानी रोड जलालपुर बलिया से उक्त शराब को लादकर बिहार ले जाने के लिए अमरजीत सिंह पुत्र स्व० चन्द्रहास सिंह निवासी सिताबदियर थाना बैरिया जनपद बलिया व विक्की सिंह पुत्र अज्ञात पता अज्ञात के द्वारा मंगाया गया था जिसे बिहार प्रान्त में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचकर लाभ को हम लोग बराबर-बराबर आपस में बांट लेते हैं जिससे हम लोगों का जीवकोपार्जन चलता है ।
उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के क्रम में थाना स्थानीय पर *मु०अ०सं० 433/25 धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम बनाम चन्दन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी ग्राम तपनी पोस्ट जनऊपुर थाना सुखपुरा जनपद बलिया, विकेश पुत्र अज्ञात सा० खवासपुर थाना खवासपुर जनपद भोजपुर बिहार, अमरजीत सिंह पुत्र स्व० चन्द्रहास सिंह सा० सिताबदियर थाना बैरिया जनपद बलिया, विक्की सिंह पुत्र अज्ञात पता अज्ञात और वाहन स्वामी विनोद यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव निवासी ग्राम बाबू की बारी खरहातार थाना गड़वार जनपद बलिया पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० श्याम प्रकाश मिश्र, उ०नि० मयंक कुमार, हे०का० ओमप्रकाश, का० विजय कुमार यादव और विनयम विश्वकर्मा शामिल रहे।



