AHT थाना जनपद बलिया ने थाना उभांव क्षेत्र में चलाया "बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी , मिशन शक्ति व नशा मुक्ति" जन जागरूकता अभियान

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद बलिया में अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आज सोमवार 24.11.2025 को बाल श्रम उन्मूलन, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, मिशन शक्ति व नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवं नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी नरेश कुमार मलिक थाना AHT बलिया के कुशल नेतृत्व में मय हमराह उ०नि० अजीत कुमार दुबे व आ० संतोष कुमार सरोज के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया जितेंद्र कुमार व टीम एवं CWC के साथ समन्वय रखते हुए थाना उभांव क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान कुल 15 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा इसके पश्चात वहां पर उपस्थित श्रमिकों/कर्मियों को बधुआ मजदूरी, मानव तस्करी, बाल श्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृति, बाल विवाह, मिशन शक्ति, अनैतिक देह व्यापार व नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए टोल फ्री नं० 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं० 1930 के बारे में जागरूक किया गया ।

*कार्यक्रम में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा-*

*अभियान के अंतर्गत निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई-*
 • बाल श्रमिकों का रेस्क्यू, पुनर्वास एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया
 • बाल श्रम, मानव तस्करी, साइबर अपराध एवं बाल विवाह के दुष्प्रभाव
 • महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु प्रमुख हेल्पलाइन नंबर: 1090, 181, 112, 1098
जागरुकता के क्रम में बताया गया कि “मुक्ति अभियान” का मुख्य लक्ष्य है बच्चों को भय, हिंसा और शोषण से मुक्त कर सुरक्षित एवं सशक्त बनाना, ताकि वे शिक्षा प्राप्त कर आत्मविश्वास के साथ समाज में अपनी भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की गई कि वे बाल श्रम उन्मूलन, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के संदेश को समाज में फैलाने में सहयोग करें तथा इस पहल को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। 

विज्ञापन