बैंक ऑफ इंडिया सिकंदरपुर शाखा में भीषण आग, संविदा विद्युत कर्मी विवेक उर्फ बादल ने दिखाई बहादुरी

रिपोर्ट- गौहर खान 

सिकंदरपुर, बलिया। नगर के बेल्थरा मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार देर रात लगभग 10 बजे भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद बैंक के अंदर से उठता घना धुआं देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। इस बीच, एक संविदा विद्युत कर्मी विवेक उर्फ बादल, जो मौके पर मौजूद थे, ने फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पाने के प्रयास में असाधारण साहस और तत्परता दिखाई। उनकी सक्रियता से आग के फैलने से काफी हद तक रोकथाम हुई। थोड़ी देर बाद बैंक कर्मचारी भी वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड टीम के लिए बैंक का ताला खोला गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से हुई क्षति का सही आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस व बैंक अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं।

विज्ञापन