जे एन सी यू के कुलसचिव के पिता जी का निधन

रिपोर्ट - सौम्या मिश्रा 
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संत लाल पाल के पिता श्री हीरालाल पाल जी (78 वर्ष) का 30 नवम्बर, 2025 को भोर में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। वे लौंदकला गांव, पोस्ट दुबहा (जसरा), जनपद प्रयागराज के निवासी थे l शनिवार की रात में अचानक तबियत बिगड़ गयी और उनका देहावसान हो गया। वे क्षेत्र एवं समाज की महान हस्ती, बहुत बड़े पुजारी, मृदु भाषी, सामाजिक सराबोर की प्रतिमूर्ति, उन्नतिशील कृषि एवं बागवानी के ज्ञाता रहे l
कुलसचिव 2 भाई हैं। वे अपना भरा भूरा परिवार छोड़ गए। इस घटना से विश्वविद्यालय सहित उनके गांव पर शोक की लहर दौड़ गई। लोग शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आवास पर पहुंच गए।
दिवंगत आत्मा की अन्त्येष्टि संस्कार 30 नवम्बर, 2025, को कुलसचिव जी के पैतृक गांव लौंदकला, प्रयागराज में की गयी । दिवंगत आत्मा को मुखाग्नि सुपुत्र कुलसचिव के छोटे भाई सतीश चंद्र पाल ने दी।
जेएनसीयू में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। पितृशोक के इस अत्यंत दु:खद क्षण में समस्त विश्वविद्यालय परिवार आदरणीय कुलसचिव जी के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति एवं क्षमता शोकाकुल परिवार को प्रदान करें।
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कुलसचिव के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से प्रार्थना की कि हुतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। कहा कि शोक की इस घड़ी में पूरे विश्वविद्यालय परिवार की संवेदना उनके साथ है। कुलपति ने शोक संतप्त पूरे परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रेषित की। वित्त अधिकारी श्री आनंद दूबे, सहायक कुलसचिव जितेंद्र नाथ मिश्र, प्रो. अशोक कुमार सिंह, पीआरओ डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डॉ. अजय कुमार चौबे, डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. छबिलाल, डॉ रंजना मल्ल, डॉ अनुराधा राय, डॉ लाल विजय सिंह, के साथ समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है l
विज्ञापन