वाराणसी ने जीता शील्ड और गोरखपुर ने दिल
बेल्थरा रोड,बलिया। स्थानीय जी.एम.ए.एम. इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे सुजायत हुसैन फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में गोरखपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि रणविजय सिंह 'दयाल' ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजित समारोह में दयाल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
आज नगर में सोमवार बंदी की वजह से फाइनल मैच देखने वालों की काफी भीड़ थी। फाइनल में वाराणसी और गोरखपुर की टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों टीमों ने कई बार गोल करने का प्रयास किया, किंतु मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। संघर्षपूर्ण मुकाबले के अंतिम समय में वाराणसी के अमित यादव ने निर्णायक गोल दाग टीम को विजयी बनाया। रणविजय सिंह 'दयाल' के साथ प्रबंधक मुशर्रत याकूब, प्रधानाचार्य मो० मोबीन, चिकित्सक डॉ फैजुर्रहमान ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। व्यापार मंडल की ओर से खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिया गया। निर्णायक गोल करने वाले अमित के लिए पुरस्कारों की झड़ी लग गई। गोरखपुर के गोलकीपर सरफुद्दीन को गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट और वाराणसी के अमित यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। हाजी मुनव्वर अली रेफरी रहे जबकि जीशान, सुहेल उस्मानी, डॉ. बेचन यादव ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई।
इस मौके पर प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, दानिश मोहसिन, अरुण श्रीवास्तव, इरशाद अहमद, सरफराज समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।