बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उभांव थाना पुलिस को उभांव थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं को कारित करने वाले दो नफर लूटेरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आपको बताते चलें कि 14 नवंबर 2024 को उभांव थाना अन्तर्गत डम्बर बाबा की परती व मलेरा बाराडीह रोड पर अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना उभांव पर 02 मुकदमें पंजीकृत किये गये थे, तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में थाना उभांव पुलिस टीम के सार्थक प्रयास से 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है ।
जिसके क्रम में दिनांक 14.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक उभांव विपिन सिंह मय हमराह फोर्स देखभाल क्षेत्र, पेंडिंग विवेचना एहकमात, तलाश वांछित/वारंटी, चेकिंग के दौरान मलेरा गांव में नहर के पास से मु.अ.सं. 337/2024 धारा 304(2) बी.एन.एस थाना उभांव जनपद बलिया व मु.अ.सं. 336/2024 धारा 304(2) बी.एन.एस थाना उभांव जनपद बलिया से सम्बन्धित अभियुक्तों लाल बहादुर पुत्र राम सूरत निवासी महदेवा थाना भीमपुरा जिला बलिया उम्र करीब (55 वर्ष ) जिसपर विभिन्न थानों में 32 मुकदमे दर्ज हैं जबकि दूसरे आरोपी सूरज प्रकाश पुत्र शिवधनी निवासी गोपालपुर निस्फी थाना रामपुर जनपद मऊ (उम्र 25 वर्ष) जिसपर विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं, को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मु.अ.सं. 360/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 317(2) बी.एन.एस थाना उभांव जनपद बलिया पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.11.2024 को थाना उभांव अन्तर्गत डम्मर बाबा की परती व मलेरा बाराडीह रोड पर हुई लूट की घटना को हम लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था । हम बड़ी व संगीन वारदात को अंजाम देने की नीयत से असलहों से लैस होकर तीन लोग मलेरा गांव में नहर के पास मौजूद थे, कि आप लोगों को आते देख मेरा एक साथी संजय सक्सेना पुत्र अज्ञात निवासी नगरा जिला बलिया मौके से भाग गया । हमारा एक संगठित गिरोह है जो दोबारा किसी घटना को अंजाम देने वाले थे, आप लोगों ने मौके पर आकर पकड़ लिया ।