सहतवार थाने से सम्बद्ध चौसठ बंधा चौकी के एस आई और एक आरक्षी निलंबित

बलिया। कार्यालय पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जारी बयान के अनुसार पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी चौसठ बंधा, थाना सहतवार जनपद बलिया पर नियुक्त उपनिरीक्षक 872161289 अशोक कुमार शुक्ला एवं आरक्षी 202091602 रविशंकर पटेल थाना मनियर (पूर्व नियुक्ति थाना सहतवार) को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने आदि के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।



विज्ञापन