बलिया। सिकंदर पुर तहसील क्षेत्र के ग्राम डूहां स्थित बाबा बालखंडी नाथ आश्रम पर हो रहे 108 कुंडीय कोटि होमात्मक अद्वैत शिव शक्ति राजसूय महायज्ञ में सार्थक सहयोग फाऊंडेशन द्वारा आयोजित शिविर के 14वें दिन क्षेत्र वासियों के इलाज हेतु बलिया के प्रसिद्ध असर्फी हॉस्पिटल के विशेष प्रयास द्वारा डॉ. अंकित चौबे द्वारा हड्डी रोगियों का इलाज किया गया तथा डॉ. एस. एन. सिंह द्वारा अन्य बिमारियों से ग्रसित रोगियों का इलाज कर उचित दवाएं दी गईं।
असर्फी हॉस्पिटल के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बताया कि असर्फी हॉस्पिटल सभी प्रकार के रोग हेतु उचित इलाज करने में सक्षम है, हमारा लक्ष्य है कि बलिया वासियों का इलाज उनके जनपद में हो सके।
आज हमारी टीम के निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में लगभग 150 से अधिक लोगों को चिकित्सा सलाह एवं दवाएं दी गईं।
दुर्गेश चतुर्वेदी ने बताया कि सार्थक सहयोग फाऊंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के सार्थक प्रयास से सभी लोगों को निरोग रखना है।
कार्यक्रम में विशेष योगदान मांधाता यादव, सर्वेश, मनीष विश्वकर्मा आदि सम्मानित बंधुओं द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है।