बलिया। होलिका दहन, होली और ईद को भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना उभांव व नगरा क्षेत्र अंतर्गत बेल्थरा रोड और नगरा नगर में आज पैदल गस्त कर आम आदमी को सुरक्षा का अहसास कराया गया।
आपको बताते चलें कि आज मंगलवार (11.03.2025) को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा आगामी पर्वो- होलिका दहन, होली और ईद को भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उभांव थाना अन्तर्गत पुलिस फोर्स के साथ बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर व नगरा थाना अन्तर्गत भीड़ भाड़ वाले स्थानों में पैदल गश्त कर आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में पर्वों को सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया।
एसपी ने लगातार जिले में भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रमुख बाजारों, चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर सौहार्द्र पूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील की । इस दौरान कई दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं की चेकिंग कराई जा रही । यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, प्रभारी निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह , थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक व पीआरओ पुलिस अधीक्षक नि. चन्द्र भाष्कर द्विवेदी सहित जिले की पुलिस बल मौजूद रही ।



