हल्दी पुलिस को रोड पर मिला लैपटॉप, लैपटॉप मालिक को किया वापस...

रात्रि गस्त के दौरान सड़क पर हल्दी पुलिस टीम को सड़क पर गिरा मिला था बैग में रखा लैपटाप  

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि गस्त के दौरान थाना हल्दी पुलिस टीम को सड़क पर बैग सहित गिरा हुआ एक लैपटाप मिला ।
मंगलवार (11.03.2025) को रात्रि में वादी सुशील सिंह पुत्र स्व० गुप्तेश्वर सिंह निवासी बादिलपुर गहलौत बस्ती थाना हल्दी बलिया का लैपटाप (Dell कम्पनी) बैग सहित हल्दी बाजार से अपने घर जाते समय रास्ते में कहीं गिर गया था जिसे हल्दी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान बैग सहित लैपटाप मिला। बरामद बैग में आवेदक का आईडी कार्ड था जिसपर आवेदक का मो०नं० दर्ज था आवेदक से उसके मोबाइल पर सम्पर्क कर आज बुधवार (12.03.2025) को थाने पर बुलाकर लैपटाप को पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार सुपुर्द किया गया । लैपटाप स्वामी ने अपना लैपटॉप पाने के बाद हल्दी पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
लैपटॉप पाने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र द्विवेदी, हे०का० हरिश्चन्द्र और का० गोपाल शामिल रहे।


विज्ञापन