सलेमपुर। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र होली के रंग में डूबने को तैयार है। प्रदेश सरकार में मंत्री और क्षेत्र की विधायिका विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा 16 मार्च 2025 को दिन में 11 बजे सलेमपुर डॉक बंगला में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
होली मिलन समारोह में अबीर- गुलाल संग फूलों की बौछार होगी, रंगों की मस्ती होगी और सौहार्द्र का संदेश गूंजेगा।
मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सलेमपुर की देवतुल्य जनता, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस उल्लासमय आयोजन में शामिल होने का खुला आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि होली प्रेम, भाईचारे और उमंग का पर्व है, जिसे मिलकर मनाने से इसकी चमक कई गुना बढ़ जाती है। यह अवसर न केवल आपसी सौहार्द्र बढ़ाने का होगा, बल्कि समाज में एकता और समरसता का संदेश देने में मिल का पत्थर साबित होगा।
रंगों के इस महोत्सव में संगीत, मस्ती और पारंपरिक होली के रंग बिखरेंगे। मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम स्वयं इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी, जहां क्षेत्र के लोग उनके संग होली खेलते हुए खुशियों को साझा करेंगे। सलेमपुर डॉक बंगला पर इस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है।
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं। आइए, होली के इस महाकुंभ में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम संग रंगों की बरसात में भीगें और इस पर्व को यादगार बनाएं।



