बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के नरला ग्राम में बीती रविवार की रात्रि एक शादी समारोह में लाठी डंडे से हमला के दौरान एक व्यक्ति के मौत होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरला गांव में बीती रविवार को महेंद्र राम के यहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में बहुताचक उपाध्याय निवासी जीउत राम (उम्र 60 वर्ष) पुत्र स्व० बलदेव राम अपने साढू महेंद्र राम के इस कार्यक्रम में शामिल हुए । सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लगभग 8:00 बजे के आसपास चार की संख्या में आए लोगों ने जीउत राम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे उनका सिर फट गया। घायल अवस्था में उन्होंने भाग कर इस घटना की जानकारी अपने साढ़ू महेंद्र राम को दी, कुछ देर बाद ही जीउत राम की मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी के बाद उभांव थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस दल बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच शादी का कार्यक्रम जहां संपन्न कराया और मौके से गवाहों के बयान व साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी । मृतक के पुत्र रवि की ओर से प्राप्त आवेदन के बाद पंचायतनामा भरकर शव को अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा द्वारा वीडियो बयान जारी कर दी गई जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को लगभग 11.00 बजे थाना उभांव पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र ग्राम बहुताचक उपाध्याय में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जिस पर थाना उभांव पुलिस, फॉरेंसिक टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि ग्राम नरला के जीउत राम पुत्र स्व० बलदेव जिनकी उम्र 60 वर्ष थी जो अपने साढ़ू के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए हुए थे, जिनकी कल शाम लगभग 7:30 बजे के अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई, मृतक जीउत राम के पुत्र रवि के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा मौके पर मौजूद गवाहों और अन्य साक्ष्यों के आलोक में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



